आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। नेहरू युवा केंद्र और मेरा युवा भारत शिमला के तत्वाधान में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय शिमला में आज एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं पर करीब 80 युवाओं ने भाग लिया, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें अपने समुदायों में परिवर्तन के एजेंट बनाने का था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य मुकेश शर्मा रहे, जबकि जिला लोक संपर्क अधिकारी सिम्पल सकलानी, महाप्रबंधक डीआईसी संजय कंवर और यूको बैंक के प्रमुख जिला प्रबंधक कुलवंत राय विशेष रूप से उपस्थित रहे, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विपिन कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इन्दिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, विद्यार्थी ऋण योजना, नशा मुक्त भारत अभियान सहित कई अन्य सरकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सिंपल सकलानी ने विभिन्न योजनाओं और सूचना स्रोतों के बारे में बताया, जबकि कुलवंत राय ने पीएम मुद्रा योजना, कौशल विकास योजना और क्रेडिट स्कोर की महत्ता पर प्रकाश डाला। संजय कंवर ने युवाओं को नशे से दूर रहने, संस्कारों का पालन करने और मोबाइल के सीमित उपयोग पर जोर दिया। प्राचार्य मुकेश शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कार्यशाला से युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जो उनके भविष्य के लिए लाभकारी साबित होंगी। यह पहल ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों के युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।