नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन

0
8
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमलानेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश ने  अप्रैल 2025 को राज्य स्तरीय पद यात्रा का आयोजन किया। शिमला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक  हरीश जनारथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने चौड़ा मैदान शिमला में भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि हमारा संविधान इस देश और इसके नागरिक की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक को अपने मौलिक कर्तव्यों और अपने मौलिक अधिकारों को जानना चाहिए। 
 
सभी युवाओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली।शिमला के माननीय विधायक  हरीश जनारथा ने आईटीआई शिमला से भीम पद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। आईटीआई शिमला से अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान तक पदयात्रा का आयोजन किया गया।  इरा प्रभात राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश ने चौड़ा मैदान शिमला में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि बाबा साहब अंबेडकर युवाओं और देश के हर नागरिक के आदर्श हैं। हमें अपने हर अधिकार को जानना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल करना चाहिए।
Nehru Yuva Kendra Sangathan organized a padyatra on the occasion of Baba Saheb Ambedkar Jayanti

    Nehru Yuva Kendra Sangathan organized a padyatra on the occasion of Baba Saheb Ambedkar Jayanti
हमें इस देश के अच्छे नागरिक के रूप में अपने मौलिक कर्तव्यों और नैतिक जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए। इसके साथ उन्होंने माननीय विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। 
 
आईटीआई शिमला के छात्र और विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट इस पद यात्रा का हिस्सा थे। इस कार्यक्रम में उर्मिला पार्षद अन्नाडेल, प्रीत पाल मट्टू, अध्यक्ष भीम सभा हिमाचल प्रदेश,  विजय कुमार, सहायक निदेशक एनवाईकेएस हिमाचल प्रदेश,  मनीषा शर्मा जिला युवा अधिकारी शिमला,  ओम प्रकाश, प्रशिक्षक आईटीआई,  निशा प्रशिक्षक आईटीआई शिमला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।