निर्वाचन क्षेत्र सदर से विधायक सुभाष ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिलासपुर द्वारा आज लुहनु मैदान बिलासपुर में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का आयोजन युवा मंडल बेरी दडोला के सहयोग से किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि निर्वाचन क्षेत्र सदर से विधायक सुभाष ठाकुर थे जिन्होंने “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” को लुहनु मैदान बिलासपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
युवाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवाओं को अपने इतिहास को याद रखना होगा की देश की आज़ादी में युवाओं द्वारा देश को आज़ाद कराने में कितने बलिदान दिए गए । आज के युवाओं को भी आगे आकर अपने देश के विकास में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं को अपने-अपने गांव में जन-जन तक पहुंचाएं एवं स्वयं को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए प्रतिदिन आधा घण्टा व्यायाम भी करें और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें ।
इस दौड़ में विभिन्न युवा मण्डलों के लगभग 75 गांव से 100 युवाओं ने भाग लिया। यह दौड़ लुहनु मैदान से नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय परिसर तक आयोजित की गई । नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के गौरवशाली पावन पर्व पर देश भर में आयोजित “आज़ादी के अमृत महोत्सव “के अंतर्गत” फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में किया जा रहा है।