विभिन्न संस्थानो ने लगाए स्टॅाल, पाठ्यक्रम के बारे में करवाया अवगत
आदर्श हिमाचल ब्यूरो।
सोलन। नेहरू युवा केन्द्र सोलन के द्वारा पीजी काॅलेज सोलन के सहयोग से आज एक दिवसीय व्यावसायिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज एडीसी जफर इकबाल ने दीप प्रजवलन करके किया तथा उन्होंने छात्रो के साथ अपने अनुभवों को साझा किया तथा सभी छात्रो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमनाएं दी। कार्यक्रम की जानकारी नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेश्क ईरा प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए भविष्य में उपलब्ध विकल्पो के बारे मे अवगत करवाना है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बीएस सी के छात्रो के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें संदर्भ व्यक्ति के रूप में डाॅ दीक्षित गुप्ता ने विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्ध विकल्पो के बारे में अवगत करवाया।
जिसके पश्चात दूसरे सत्र में बीए के विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संदर्भ व्याक्ति के रूप में रोबिल सहानी, प्रेरक वक्ता ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। जिसके पश्चात तीसरे सत्र में व्यवसायिक नीति प्रशिक्षक कुश भारद्वाज द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्र में उपलब्ध विकल्पो के बारे में अवगत कराया तथा प्रेरित किया। जिसके पश्चात चौथे सत्र में प्रो बनो, दिल्ली के संस्थापक आदित्य बोस द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न विकल्पो की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आईटीआई सोलन, हैपी योगा आर्ट, एरिना इनफो, एनएसडीसी होटल मैनेजमैटं संस्थान, रेडियो हिल्स सोलन, एनआईईएल आईटी जैसे विभिन्न संस्थानो ने स्टॅाल लगाई जिसके माध्यम से इन संस्थानो द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रम के बारे में अवगत करवाया।