पुलिस कर रही मृतक के परिजनों की तलाश
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।राजधानी शिमला के रामपुर में ननखड़ी की करांगला पंचायत के कलमोग गांव में एक नेपाली की मौत हो गई है। वह पैर फिसलने से खाई में जा गिरा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए ननखड़ी अस्पताल पहुंचाया है। मृतक के परिजनों की कोई सूचना नहीं मिल पाई है। पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े:-हेमराज बैरवा होंगे अब हमीरपुर के उपायुक्त
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ननखड़ी हेमराज नेगी ने बताया कि ननखड़ी के कलमोग गांव में रहने वाली महिला सरोजना देवी ने रविवार सुबह खेतों में जाते हुए शव खाई में पड़ा देखा। उसने इसकी सूचना वार्ड सदस्य और पंचायत प्रधान को दी। पंचायत प्रधान ने पुलिस को बताया।
पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान प्रेम बहादुर के रूप में हुई है, जो कलमोग गांव में मजदूरी का काम करता था। अब उसके परिजनों की तलाश जारी है।