सेब सीजन के लिए टनकपुर बाॅर्डर से पहुंचने लगे नेपाली मजदूर, एचआरटीसी की पहली बस इतने मजदूरों को लेकर पहंची कोटखाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। सेब सीजन में मजदूरों की समस्या को जूझ रहे बागवानों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने बगीचों में काम करने वाले नेपाली मजदूरों को टनकपुर बॉर्डर से लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एचआरटीसी की सोलन डिपो की बस से पहली बस टनकपुर बॉर्डर से 22 नेपाली मजदूरों को कोटखाई लेकर आई है। नेपाली मजदूरों को लाने वाले बागवानों को पहले इसके बारे में एसडीएम को सूचित करना होगा फिर एसडीएम मजदूरों को लाने के लिए परमिट जारी करेंगे। पहुंचने के बाद मजदूरों को 14 दिन बगीचे में ही क्वारंटीन किया जाएगा। इस दौरान मजदूर बगीचे में काम भी कर सकेंगेए लेकिन उन्हें सार्वजनिक जगहों पर जाने की इजाजत नहीं होगी।
यह भी पढ़ेंः- हिमाचल के काॅलेजों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 13 से 31 जुलाई तक होगें दाखिले
बसों को रवाना करने से पहले पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। ड्राइवर और कंडक्टर को सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्ज, फेस शील्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे। एचआरटीसी शिमला के मंडलीय प्रबंधक दलजीत सिंह का कहना है कि प्रशासन के निर्देशों पर यदि मजदूरों को टनकपुर से लाने के लिए डिमांड आती हैए तो बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

Ads