न्यू लाईफ फाउंडेशन संस्था ने जुन्गा में निकाली नशे के खिलाफ रैली

0
2
जुन्गा में नशा के विरूद्ध निकाली गई रैली और शिविर का दृष्य
जुन्गा में नशा के विरूद्ध निकाली गई रैली और शिविर का दृष्य

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला । नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत न्यू लाईफ फाउंडेशन संस्था द्वारा सोमवार को जुनगा में नशे के खिलाफ एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कसुंपटी विस की पूर्व प्रत्याशी विजय ज्योति सेन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस मौके पर इनके द्वारा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा निवारण पर प्रकाशित पत्रिका का भी विमोचन किया गया । इससे पहले जुन्गा बाजार में नशा मुक्ति पर रैली निकाली गई जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।

जुन्गा में नशा के विरूद्ध निकाली गई रैली और शिविर का दृष्य
जुन्गा में नशा के विरूद्ध निकाली गई रैली  

विजय ज्योति सेन ने अपने संबोधन में कहा कि नशा नाश का कारण होता है । समाज जिस प्रकार नशे का बड़े पैमाने पर प्रचलन हो रहा है वह चिंता और चिंतन का गंभीर विषय है । विशेषकर युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है जिन्हें इस बुराई से बचाने के लिए समय रहते आवश्यक पग उठाने होगें । उन्होने विवाह इत्यादि समारोह में मदिरापान न परोसने बारे लोगों से आग्रह किया गया ।  उन्होने न्यू लाईफ फाउंडेशन संस्था के इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई ।
संस्था के प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह डोगरा ने शिविर में आए सभी लोगों का स्वागत किया और नशे के सेवन से उत्पन्न होने वाली विभिन्न बिमारियों बारे विस्तार से जानकारी दी ।
शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी राकेश शांडिल, ग्राम पंचायत प्रधान मदन शर्मा , प्रधान महिला मंडल जुन्गा के अतिरिक्त संस्था की कार्यकारिणी समिति से गौरव गोयल,गौरव शर्मा, विक्रम कुठियाला व मनीष शर्मा और संस्था के ंस्वयंसेवक  शेखर राणा, अक्षत वालिया, अमित डोगरा, करण ठाकुर, गोपी भी मौजूद रहे।