आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। भोंट पंचायत में विकास कार्यों को नई गति देते हुए कैबिनेट मंत्री ने घोषणा की कि टूड़ गांव में आधुनिक सुविधाओं से लैस नया पंचायत भवन बनाया जाएगा, जिस पर 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत आएगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंचायत के लिए पांच नए बिजली ट्रांसफार्मर भी स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें 31 मार्च से पहले स्थापित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री ने भोंट पंचायत के शलेच से कुरडी नाला से गांव शाहल तथा भोंट से कावी संपर्क सड़क के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भोंट पंचायत के विकास कार्यों के लिए 79 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। पंचायत भवन के पुराने और जर्जर होने के कारण नया भवन बनाने की आवश्यकता महसूस की गई, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है और साथ ही, पंचायत क्षेत्र की विभिन्न सड़कों और रास्तों के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की गई। इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति मशोबरा की अध्यक्ष चंद्रकांता ठाकुर, उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, नगर निगम पार्षद विशाखा मोदी एवं नरेंद्र ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया, अधिशाषी अभियंता राजेश चंदेल, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति भीम सिंह ठाकुर, एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, इस मौके पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों, आसपास की पंचायतों के प्रधानों व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी भाग लिया।











