जगाधरी और पौंटा साहिब के बीच  कम ट्रैफिक  की बजह से नई   रेल लाइन को मंजूरी नहीं —-केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव 

0
90
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सिरमौर । केन्द्रीय रेलवे मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की  जगाधरी और पौंटा साहिब के बीच नई रेल लाइन  बिछाने का  सर्वे  पूरा कर लिया गया है । उन्होंने कहा की 62 किलो मीटर लम्बी  रेल लाइन  की परियोजना का निर्माण कार्य  कम ट्रैफिक के आकलन की बजह से शुरू नहीं किया गया । उन्होंने कहा की नई  रेल  परियोजना ट्रैफिक के आकलन  और रूट  के लाभकारी  , कंजेस्टेड लाइन और रेलवे की अपनी जरूरतों के आधार पर की जाती है ।
 आवास और शहरी विकास राज्य मन्त्री श्री तोखन साहू ने  राज्य सभा सांसद सुश्री  इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की पी एम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत   जून 2020 से  अब तक  स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा डिजिटल तरीके से  ऋण चुकाने के लिए       स्ट्रीट वेंडर्स रेहड़ी पटड़ी बालों  को       ₹242  करोड़  रूपये का कॅश बैक  प्रदान किया गया है ।
उन्होंने बताया की जून 2020 में शुरू की गई इस योजना  में अब तक   कुल 1 . 27  करोड़  स्ट्रीट वेंडर्स  के  ऋण के लिए 
  आबेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे से  68.89 लाख स्ट्रीट वेंडर्स  को   99.07 लाख रूपये के  ऋण प्रदान किये गए हैं  ।
उन्होंने बताया की पी एम स्वनिधि योजना  के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा के अंदर ऋण चुकाने बाले स्ट्रीट वेंडर्स को  ब्याज  पर    सात प्रतिशत सब्सिडी  प्रदान की जा रही है ब्याज सब्सिडी  लाभार्थी के बैंक  खाते में सीधी  जमा कर दी जाती है ।
उन्होंने    इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया  बताया की पी एम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत  डिजिटल लेन देन को प्रमोट करने के लिए डिजिटल  माध्यम से  ऋण की अदायगी के लिए अधिकतम 1200 रूपये प्रति वर्ष   प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है   ताकि स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटल भुगतान अपनाने और अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बनाने में मदद मिल सकेए जिससे वित्तीय समावेशन बढ़े और उन्हें बड़े लोन तक पहुँच मिले।