आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। हिमाचल प्रदेश कृषि उद्योग निगम लिमिटेड के निदेशक मंडल की 262वीं बैठक राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में बताया गया कि वित्त वर्ष 2025-26 के पहले पांच महीनों (1 अप्रैल से 31 अगस्त) के दौरान निगम ने 33 करोड़ रुपये का कारोबार और 93.34 लाख रुपये का शुद्ध लाभ (ऑडिट से पूर्व) अर्जित किया है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में निगम का कारोबार 40 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 92.25 लाख रुपये रहा था। निदेशक मंडल ने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक शुद्ध लाभ में और वृद्धि होगी, निगम की आय के मुख्य स्रोतों में पेट्रोलियम उत्पाद, ल्यूब्रिकेंट्स, टायर ट्यूब, सीमेंट तथा पशु और पोल्ट्री फीड का व्यापार शामिल है।
इस दौरान बैठक में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने निगम के अधिकारियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निगम को राज्य के किसानों के हित में अपनी गतिविधियों को और सुदृढ़ करने के साथ साथ नवोन्मेषी पहल करनी चाहिए और साथ ही, कांगड़ा के नूरपुर में नए पेट्रोल पंप स्थापित करने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया, इस बैठक में सचिव बागवानी सी. पालरासू, प्रबंध निदेशक एचपीएआईसी अरिंदम चौधरी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।