आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। आनी के सूद कम्प्लेक्स में सोमवार को सूद गारमेंट्स का नया शोरूम खुला।जिसका विधिवत शुभारंभ बार एसोसिएशन आनी के अध्यक्ष एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा ने किया।उन्होंने इस मौके पर सूद गारमेंट्स शोरूम के मालिक रिंकू सूद व बबली सूद की शोरूम की बधाई दी और कहा कि आनी कस्वा, आज के समय में व्यापारिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण हब बन गया है।यहां प्रतिदिन, कुल्लू, मंडी व शिमला के लोग, अपने कारोबार व सामान की खरीद फरोख्त को लेकर आते हैं।जबकि उपमण्डल मुख्यालय होने के नाते, यहां लगभग 20 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी बैठते हैं।स्वतंत्र कुमार शर्मा ने कहा कि अब आनी में ही ब्रांडिड चीजों की खरीदारी के शौकीन ग्राहकों के लिए अब आनी में ही हर प्रकार का ब्रांडेड सामान उपलब्ध है।वहीं सूद गारमेंट्स के मालिक रिंकू सूद ने बताया कि उनके शोरूम में लेडीज, जेंट्स व बच्चों के पहनावे से सम्बंधित हर प्रकार के ब्रांडेड रेडीमेड बस्त्र बहुत ही किफाईटी व ब्रांड के मुताबिक लो से हाई दामों में उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि ब्रांडेड गारमेंट्स में यूएस पोलो, गुकी, डीजल, डेनिम, लिवाइस, रैंगलर, जीवा, सुपर ट्रायल,विन शीटर, हुड्डी शर्ट तथा फिर फॉर्मल सहित अन्य प्रकार के आधुनिक ब्रांड के लेडीज, जेंट्स, चाइल्ड व किड्स के गारमेंट्स उपलब्ध है।