आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। वीरवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने अरसू ज़ोन में कांग्रेस की कार्यकारिणी में नियुक्तियों की घोषणा की । कांग्रेस कमेटी के प्रैस सचिव सोनू चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अरसू ज़ोन की कार्यकारिणी का चुनाव कर लिया गया है, जिसमें घनश्याम ठाकुर को अध्यक्ष का ज़िम्मा सौंपा गया जबकि दिलीप शुक्ला,पृथ्वी सिंह,गंगा सिंह, शिवराम,झावे राम,गुरुदेव,तेजराम,लालचंद को उपाध्यक्ष चुना गया ।
वहीं, कैलाश चंद, डीखंड सिंह,कमलेश नेगी,सतीश बिष्ट को महासचिव पद के लिए चुना गया ।
सचिव पद की ज़िम्मेदारी गंगा सिंह,केशवराम,अमर सिंह,बुद्धि सिंह बिष्ट,रोहित अग्रवाल,बिशन सिंह, हंसराज को दी गई । वहीं कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भीमसेन को एवं मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी शेर सिंह ठाकुर को प्रदान की गई।
कांग्रेस कमेटी के प्रेस सचिव एवं प्रेस सचिव सोनू चौहान ने बताया कि ये नियुक्तियां तुरन्त प्रभाव से लागू मानी जायेगी।