आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से पूरी तरह पैक हो गई है। यहां तक कि शिमला के होटल और पार्किंग भी फुल हो गई है। कई पर्यटकों को तो होटल में कमरे नहीं मिल पा रहे है। लेकिन कमरे न मिलने से भी पहाड़ों की रानी शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन फीका नहीं है। नए साल मनाने के लिए एक दिन पहले ही पर्यटक शिमला पहुंच गए हैं और काफी उत्साह में दिखाई दे रहे है। वहीं अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद कई पर्यटक लाहौल घाटी में नववर्ष मनाने की तैयारी में हैं। इसके लिए लाहौल प्रशासन ने भी कमर कस ली है। क्रिसमस पर अटल टनल रोहतांग से पांच हजार से अधिक पर्यटक वाहन आर.पार हुए थे। अब नववर्ष में यह रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।
मनाली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। हर रोज बाहरी राज्यों से करीब 100 वोल्वो बसें मनाली आ रही हैं। एसपी लाहौल.स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि नववर्ष पर पुलिस ने विशेष तैयारी की है। कुल्लू पुलिस यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए ड्रोन से मदद ले रही है।
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बर्फबारी से बंद हुई टनल बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। ऐसे में बुधवार सुबह से ही अटल टनल के साउथ व नॉर्थ पोर्टल में सैलानी पहुंचना शुरू हो गया है। सुबह के समय सड़क में पानी जमने से फिसलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने सैलानियों और वाहन चालकों से आग्रह किया कि वाहन सावधानी से चलाएं।