आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू में नवजात बच्चे को देखने जा रहे पिता की तालाब में गिरने से मौत हो गई। यह युवक शिमला का रहने वाला है जोकि 33 साल का था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि हादसे के दौरान युवक बाइक से तालाब में जा गिरा। बाद में लोगों ने तालाब में उसकी लाश देखी और मामले की सूचना पुलिस को दीण् डीएसपी रोहड़ू ने मामले की पुष्टि की है
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह की है। रोहड़ू के अंतर्गत पुलिस चौकी सरस्वती नगर को सूचना मिली थी कि फराट पुल के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और एक व्यक्ति की लाश पानी के बीच में मुंह के बल पड़ी है। चौकी प्रभारी सोहन ने मौके पर पहुंच तस्दीक की और पड़ताल में पता चला है कि मृतक का नाम सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार गांव बलूनए डाकघर सुंगरीए तहसील रोहडू जिला शिमला है।
पुलिस का कहना हैं कि मोटरसाइकिल सवार सुनील कुमार बीती रात को रोहडू से शिमला जा रहा था। शिमला में एक दिन पूर्व ही उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया हैं। थाना जुब्बल में मामला दर्ज किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम जुब्बल अस्पताल में करवाया गया है।