मीडिया में छपी खबरों से लोगों में वन्य प्राणियों के प्रति बढ़ रही जागरूकता और संवेदनशीलता

 कांगड़ा के बनखंडी में तीन सालों में बनकर तैयार होगा प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला । हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बनखंडी में प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाया जा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने पहले ही मंजूरी दे दी है। सभी प्रक्रिया को जल्द पूरा कर काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से चिड़ियाघर की स्थापना एक महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा। यह जानकारी आज शिमला में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अरण्यपाल वन्य प्राणी विंग अनिल ठाकुर ने वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान मीडिया वर्कशॉप के दौरान दी।

 

यह भी पढ़े:- नुक्कड नाटकों से बताए जा रहे आपदा में बचाव के तरीके, लोगों को जागरूक करने के लिए डीडीएमए ने चलाया जागरूकता अभियान

 

अनिल ठाकुर ने बताया की मीडिया वर्कशॉप के द्वारा मीडिया कर्मियों को सेंसेटाइज किया जा रहा है ताकि जो भी खबरें अखबारों और टीवी के माध्यम से लोग देखते हैं उनसे लोग वन्य प्राणियों के प्रति जागरूक और संवेदनशील हो सके। उन्होंने बताया कि कांगड़ा के बनखंडी में चिड़िया घर अगले तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए सारी प्रक्रिया चली पूरी की जा रही है।