राजेश धर्माणी को मंत्री पद मिलने पर एनआईटी, हमीरपुर एलुमनी एसोसिएशन ने दी  बधाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजेश धर्माणी एनआईटी हमीरपुर के एलुमनी है, उनको मंत्री पद मिलने पर एनआईटी, हमीरपुर एलुमनी एसोसिशन (शिमला चैपटर) द्वारा बधाई दी गई।  चैपटर के पदाधिकारियों ने आज धर्माणी जी के हिमाचल प्रदेश सचिवालय कार्यालय में उनसे मिलकर उन्‍हें बधाई दी और उन्‍हें उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की।   इस अवसर पर एलुमनी एसोसिएशन से चीफ इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग, शिमला श्री एस.पी. जगोता, चीफ इंजीनियर, हिमुडा श्री सुरेंद्र वशिष्ठ, अपर सहायक आयुक्‍त, एक्‍साईज, शिमला श्री मोहित शुक्‍ला,  जीएम, एसजेवीएन, श्री जसवंत कपूर, डीजीएम, एचपीपीसीएल, श्री सुशील शर्मा, डीजीएम, एसजेवीएन, श्री सौरभ राज सूद, आशीष कौशल, अजय चौहान, रश्मीश सिपैया और लभ्यशील सिपैया उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:- लोक लेखा समिति ने सोलन में वर्षा के कारण हुए नुकसान का लिया जायज़ा

इस अवसर पर एलुमनी एसोसिशन के शिमला चैपटर ने निकट भविष्‍य में एक राज्‍य स्‍तरीय सम्‍मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया, जहां माननीय मुख्‍यमंत्री हिमाचल प्रदेश को श्री राजेश धर्माणी को मंत्रीपद देने के लिए धन्‍यवाद किया जाएगा। एनआईटी, एनसाइट एल्युमनी एसोसिएशन (शिमला चैप्टर) नियमित रूप से शिमला में ऐसी बैठकों, खेल प्रतियोगिताओं और रक्तदान शिविर जैसी सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करता रहा है।