आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल में बनाए गए कोविड अस्पतालों में अब ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं जिससे कि इन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। इन ऑक्सीजन प्लांट को लेकर प्रदेश सरकार हाईकोर्ट को शपथपत्र देकर अवगत करवा चुकी हैं कि हिमाचल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।
आपकों बता दे कि हाईकोर्ट ने 3 दिसंबर को आदेश जारी कर कोविड की रोकथाम और इसके प्रभाव को रोकने के लिए जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। इस पर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट को अवगत करवाया हैं कि राजधानी शिमला व टांडा के कोविड अस्पतालों के लिए आॅक्सीजन सिलिंडर खरीदे जा रहे हैं जबकि नेरचौक, टांडा, शिमला, धर्मशाला, नाहन, हमीरपुर व चंबा के प्रमुख सात अस्पतालों में ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा घर.घर जाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान 25 नवंबर से हिमसुरक्षा योजना के तहत चलाया गया है और बसों में भी पचास प्रतिशत सवारियों को ही बैठने के आदेश जारी किए गए है।