नहीं रहे करसोग के दो बार के विधायक मस्तराम, सुन्दरनगर के एक निजी होटल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
4

करसोग: करसोग के पूर्व विधायक और इस क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके मस्तराम अब नहीं रहे। खबर के मुताबिक मस्तराम ने सुंदरनगर के एक होटल में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या कर दी जिसके बाद करसोग और तमाम इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक मस्तराम सुंदर नगर क्षेत्र में थे जहां सोमवार को मस्तराम ने सुंदर नगर के एक निजी होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बारिश की खबर पुलिस प्रशासन को दी गई तो पुलिस ने भी एक्शन में आते हुए शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्व. मस्त राम, पूर्व विधायक करसोग विधानसभा क्षेत्र

पूर्व विधायक के आत्महत्या की ख़बर की पुष्टि सुंदरनगर के डी.एस.पी दिनेश कुमार ने भी की है। बताया जा रहा है कि पूर्व में दो मर्तबा करसोग से विधायक रहे मस्तराम सुंदर नगर के एक निजी होटल में ठहरे हुए थे जहां उन्होंने सुबह नाश्ते में चाय पी जब दोपहर को होटल कर्मचारी उनके कमरे पहुंचे तो मस्तराम का शव पंखे से लटका हुआ पाया इसके बाद होटल कर्मचारियों ने इस घटना की इत्तिला पुलिस को दी।

पुलिस तफ्तीश के लिए मौके पर पहुंची तो पुलिस को पूर्व विधायक मस्तराम का शव बरामद हुआ और साथ ही कमरे में लिखा हुआ एक नोट भी बरामद हुआ।

डीएसपी दिनेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पूर्व विधायक मस्तराम केशव को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।