जरूरतमंद मरीजों के लिए नोफेल फिर बनेगी मददगार, IGMC से PGI तक देंगे निशुल्क एंबुलेंस सेवा

शुरूआत में महीने में छह बार लगाएगी चक्कर, राज्यसभा सांसद डा. सिकंदर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

0
2
राज्यसभा सांसद डा. सिकंदर हरी झंडी दिखाकर निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करते हुए
राज्यसभा सांसद डा. सिकंदर हरी झंडी दिखाकर निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करते हुए

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। नोफेल एक उम्मीद चेरिटेबल संस्था अपने नाम के अनुसार ही एक बार फिर से गरीब व जरूरत  लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। बीमारी से जूझ रहे ऐसे लोग जिन्हें आईजीएमसी शिमला से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया जाता है और उनके आर्थिक हालात ऐसे नहीं होते कि अपने मरीज को प्राईवेट टैक्सी कर पीजीआई पहुंचाए, ऐसे लोगों के लिए नोफेल फिर एक उम्मीद बन कर सामने आई है। संस्था ने सोमवार से महीने में छह बार आईजीएसमी शिमला से पीजीआई चंडीगढ़ तक के लिए एक निशुल्क एंबुलेंस सेवा आरंभ की है। नई एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन शिमला संसदीय क्षेत्र से राज्यसभा सासंद डा. सिकंदर कुमार ने किया।

 

ये भी पढ़ें: HRTC FIRST BOD MEETING: पथ परिवहन निगम की साख को करेंगे और मजबूत: मुकेश अग्निहोत्री

इस अवसर पर बोलते हुए डा. सिकंदर कुमा ने कहा कि ये अच्छी बात है कि नोफेल संस्था मानवता की सेवा में दिनरात तत्पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सभी ने खड़े कर दिए थे , तब भी संस्था ने अपनी सेवाएं शिमला के न केवल अस्पतालों में बल्कि व जरूरतमंद लोगों तक पंहुचाई। संस्था ने मीहनों तक जरूरतमंद लोगो तक न केवल राशन पंहुचाया बल्कि आवश्कता पड़ने पर दवाईयां भी पहुचाई गई।

 

 

डा. सिकंदर ने कहा कि पीजीआई तक शुरू की जा रही ये एंबुलेंस सेवा गरबी व जरूरतमंद लोगों के लिए राहत है। उन्होंने कहा कि अपने मरीज को पीजीआई तक लेजाने के लिए लोग दर-दर भटकते थे और फिर भी कई लोग प्राईवेट टैक्सी नहीं कर पाते थे, अब ऐसे लोगों को संस्था की ये सेवा लाभ पंहुचाएगी। डा. सिकंदनर ने कहा कि इसी के साथ संस्था कैंसर अस्पताल में इलाज करवा रहे जरूरतमंद लोगों को दवाईयों के लिए भी पैसा उपलब्ध करवाएगी। अभी शुरूआती दौर में संस्था दस हजार रूपए कैंसर अस्पताल में उपचाराधीन मरीज को देगी। इस मपीहने से नेपाल एके एक मरीज को चुना गया है, जिसे संस्था उसका इलाज पूरा होने तक हर महीने दस हजार रूपए दवाईयों का खर्चा देगी।

 

ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड: शुरूआती जांच में हत्यारोपी के कब्जे से मुक्त करवाई 25 बीघा जमीन, अब तक विभिन्न खातों में मिले दस लाख रूपए

 

इस दौरान संस्था की सदस्य उर्मिल ने उपस्थित लोगों का ध्यान कैंसर अस्पताल के रास्ते की तरफ दिलाया तो डा. सिकंदर ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद डा. प्रवीण भाटिया से निमा4ण कार्य का सारा एस्टीमेट जल्द से जल्द भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि जितना भी खर्चा आएगा, वे अपनी सासंद निधि से पूरा खर्चा देंगे। साथ ही उन्होंने खुद भी मरीजों की सेवा के लिए जल्द एंबुलेंस देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि संस्था को चलाने में जहां दानी लोगों का योगदान रहता है तो वहीं संस्था की उपाध्यक्ष अंकिता वर्मा व उनके भाई का विशेष योगदान रहता है, साथ ही नोफेल की पूरी टीम दिन रात लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती है।

 

 

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जहां कोई भी सेवा देने के कतराता था, वहां उनकी संस्था सदैव सेव देने के लिए तत्पर रही। उन्होंने कहा कि आज भी पीजीआई के लिए जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। अभी शुरूआती दौर में इसे महीने में छह दिन रखा गया है लेकिन जैसे जैसे मरीजों की मांग होगी औऱ् दानी सज्जन आगे आएंगे तो इस सेवा को आने वाले दिनों में विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था हमेशा से जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर है।

 

एंबुलेंस शुभारंभ कार्यक्रम में संस्था से जुड़े दानी सज्जन लव नेश सेठ,  राजीव बंसल, परविंदर भसीन,  अंशुल सकलानी, देवेंद्र,  विनोद पाठक, उर्मिला, डा. रेखा,  प्रितपाल सिंह, एनएस भगानिया, मीनू ठाकुर,  रीता कौर व अन्य गणमान्य लोग खास तौर पर उपस्थित रहे।