किन्नौर: आत्महत्या की कोशिश करने वाला नोएडा का युवक निकला कोरोना संक्रमित, रेस्क्यू करने वालों को किया गया क़वारन्टीन

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

किन्नौर।  नोएडा से आये के एक युवक ने किन्नौर के रोगी सुसाइड पॉइंट पर आत्महत्या की कोशिश की। हैरानी इस बात की है कि रेस्क्यू किया गया ये युवक कोरोना संक्रमित निकला है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुुसार युवक कोरोना पॉजिटिव है, जिस कारण उसको रेस्क्यू करने वाले सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/corona-update-himachal-has-recorded-the-maximum-number-of-32-deaths-a-day-till-date-the-total-number-of-infected-reached-87501/

किन्नौर के सीएमओ डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि उस युवक को रिकांग पिओ स्वास्थ्य केंद्र से रामपुर स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है और उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग उस युवक को रेस्क्यू करते समय उसके संपर्क में आए थे उन सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और 6 दिन के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

इस युवक से फिलहाल संपर्क नही हो पाया है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि युवक क्या यहां अकेले आया और क्या वो जानता था कि  वो कोरोना संक्रमण का शिकार है। क्या उसने आत्महत्या कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद करने का प्रयास किया है या वो किसी और परेशानी से जूझ रहा था।