पटवारी भर्ती में शुल्क छूट न देना सामाजिक न्याय के विरुद्ध : राकेश डोगरा!

0
71

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

 

शिमला । प्रदेश में चल रही पटवारी भर्ती प्रक्रिया को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश डोगरा ने कहा है कि पटवारी भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में किसी प्रकार की छूट न देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के प्रतिकूल है।

 

राकेश डोगरा ने कहा कि भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को समान अवसर और विशेष संरक्षण देने की स्पष्ट व्यवस्था है। अब तक अधिकांश सरकारी भर्तियों में इन वर्गों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाती रही है, लेकिन वर्तमान पटवारी भर्ती में सभी वर्गों के लिए समान शुल्क तय करना आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है।

 

 

उन्होंने कहा कि यह निर्णय गरीब लेकिन मेधावी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए। भाजपा की मांग है कि पटवारी भर्ती की अधिसूचना में तत्काल संशोधन कर अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण या आंशिक छूट दी जाए, ताकि कोई भी योग्य उम्मीदवार केवल आर्थिक कारणों से भर्ती प्रक्रिया से वंचित न रहे।

 

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो अनुसूचित जाति समाज और युवा वर्ग में भारी रोष पैदा होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।