आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है तथा इस टनल का सपना केवल अटल जी ही नहीं था बल्कि हिमाचल और देश के लोगों का भी यह सपना था जोकि कई दशकों बाद आज पूरा हुआ है। पीएम ने कहा इस टनल का लोकार्पण करना मेरा सौभाग्य है। उन्होनें कहा कि यह टनल लेह लद्दाख की भी लाइफ लाइन बनने वाली है। उन्होनें इंजीनियर और मजदूरों को भी याद करते हुए कहा कि इस टनल के बनने से मनाली और केलांग के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी।
मोदी ने कहा कि यह सुरंग देवधरा की उस बुद्ध परंपरा को समृद्ध करेगी जो दुनिया को रोशनी दिखाएगी। इस मौके पर पीएम ने यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि अटल की सरकार जाने के बाद इस काम को भुला दिया गया। जिस रफ्तार से सुरंग का काम उस समय हो रहा था तो उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि यह सुरंग 2040 में ही पूरी होती।
यूपीए सरकार होती तो छह साल का काम 26 साल में पूरा होता। उन्होनें कहा कि इस सुरंग को बनने के लिए 3200 करोड़ खर्च किए गए हैं और यदि 20 साल और लगते तो यह खर्च कितना होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल पर मेरा कितना अधिकार है, यह मैं नहीं कह सकता हूं लेकिन मुझ पर हिमाचल का अधिकार है।
सुरंग का काम अपने आप में इंजीनियरिंग वर्क कल्चर की दृष्टि से अलग है। जितनी भी इंजीनियरिंग की यूनिवर्सिटीए संस्थाएं हैं उनको सुरंग की केस स्टडी का काम दिया जाए। ग्लोबल स्तर पर भी इंजीनियरों को बुलाया जाए। दुनिया में हमारी इस ताकत को परिचय मिलना चाहिए। टनल का यह काम एक एजूकेशन का हिस्सा बनाया जाए।