अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी, काटे जाएंगे बिजली और पानी के कनेक्शन

हिमाचल सरकार सख्त, अवैध भवन निर्माण की जांच के लिए टास्क फोर्स गठित

अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी, काटे जाएंगे बिजली और पानी के कनेक्शन
अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी, काटे जाएंगे बिजली और पानी के कनेक्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला।  हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के चलते 2,552 कच्चे और पक्के मकान ढह गए हैं, जबकि 10,920 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे सबक लेते हुए प्रदेश  सरकार निर्माण कार्य के नियमों को सख्ती से लागू करने पर जोर दे रही है। अवैध भवन निर्माण की जांच के लिए टास्क फोर्स गठित होगी, जो मौके पर निरीक्षण करती रहेगी। आगामी कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जा रहा है। हालांकि, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की ओर से अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अवैध निर्माण न हटाया तो बिजली और पानी के कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं।

 

यह भी पढ़े:-विभिन्न संघों और यूनियनों के प्रतिनिधिमंडल ने किया आपदा राहत कोष में अंशदान

 

अवैध निर्माण को लेकर अब शहरी निकायों की ओर से चार सौ के करीब नोटिस जारी हो चुके हैं। प्रदेश सरकार का मानना है कि लोग बिना नक्शे के भवनों का निर्माण कर रहे हैं। इसमें न तो इंजीनियरों की सलाह ली जा रही है और न ही अच्छी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में भवनों के गिरने की संभावना रहती है। नियमों में भी मंजिलों का निर्माण नहीं किया जा रहा है। विभाग के पास हर रोज दर्जनों शिकायतें आ रही हैं।