प्रदेश की सीमाएं खोलने की अधिसूचना जारी, बीते दिन कैबिनेट की बैठक हुआ है फैसला

सीमाएं खोलने की नोटिफिकेशन
सीमाएं खोलने की नोटिफिकेशन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। प्रदेश की सीमाओं को खोलने को लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीते कल हुई कैबिनेट की बैठक में हिमाचल प्रदेश की सीमाएं खोलने का फैसला लिया गया था। अब अधिसूचना जारी होने के बाद हिमाचल प्रदेश आने के लिए किसी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा अधिसूचना में कहा गया है कि क्वारंटीन की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। इसके अलावा

प्रदेश सरकार ने राज्य के बॉर्डर्स में आने वालों के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी की है। राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से जारी नए आदेशों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को हिमाचल की सीमा के अंदर दाखिल होने के लिए पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी। लेकिन क्क्वावांरटाइन व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत ही होगी। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर अगर कोई भी शख्स हैवी कोविड-19 केस वाले शहरों से आता है तो उसे इंस्टीट्यूशनल क्वांरटान  किया जाएगा। वहीं सामान्य शहरों से आने वालों को 10 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन होना पड़ेगा। हालांकि दोनों ही नियम उन लोगों पर लागू नहीं होंगे जो अपने साथ कोविड-19 रिपोर्ट लेकर आएंगे।