गोहर विकास खंड की ग्राम पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की अधिसूचना जारी

0
8

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी| गोहर विकास खंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के वार्डों का आरक्षण निश्चित कर दिया गया है। प्राधिकृत अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) गोहर बचित्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला, महिला और सामान्य वर्ग के लिए किया गया है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संबंध में जारी अधिसूचना के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत के वार्डों का आरक्षण विवरण स्पष्ट रूप से दिया गया है। यह विवरण पंचायत सचिवों को उपलब्ध करवा दिया गया है ताकि इसे पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर लगाया जा सके और जनता को पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।