शिमला: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है तो डीजे बजना भी लाजमी है मगर मनोरंजन के साथ इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि शोर-शराबे से किसी दूसरे व्यक्ति को परेशानी ना हो। हालांकि शोर-शराबे के मामले में शादियों से ज्यादा तूल अजान और हनुमान चालीसा ने लिया हुआ है और देश भर में इस को लेकर बहस छिड़ी हुई है मगर शिमला पुलिस ने हटके अब ऐप के जरिए शिकायत दर्ज कराने का नया और आसान तरीका निकाला है
शिकायत दर्ज करने कोली के लिए शिमला पुलिस की ओर से एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसके जरिए आसपास के क्षेत्र में शोर होने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति ऐप के जरिए शिकायत दर्ज करवा सकता है। ऐप को लॉन्च करते हुए शिमला पुलिस की ओर से कहा गया कि शिमला पुलिस सभी से आग्रह करती है कि यदि कोई आपके आस-पास रात के समय ऊंची आवाज में संगीत बजाता है। या किसी अन्य प्रकार का शोर करता है तो आप इससे हो रही असुविधा की शिकायत उपरोक्त मोबाइल एप्प के माध्यम से दर्ज कर सकते है। “SHOR NAHIN” ऐप Google Play Store तथा App Store पर उपलब्ध है।