अब कोरोना की गिरफ्त में आये पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,  मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताई चिंता

0
4
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं। सोमवार को उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। पिछले कल ही उनके बेटे व शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके पॉजिटिव पाये जाने के बाद आईजीएमसी टीम ने उनके निज़ी निवास हॉली लॉज से सैंपल लिए थे, जिनमे 86 वर्षीय वीरभद्र सिंह पॉजिटिव पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/strictness-in-himachal-amid-increasing-cases-of-covid-tourists-from-seven-states-will-have-to-bring-corona-negative-report/

इसी के साथ आज प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद सर्वाधिक 1089 मामले सामने आये हैं। जबकि 380 लोग आज ठीक भी हुए हैं। आज प्रदेश में कोरोना से 9 मौतें दर्ज हुई हैं जिनमे तीन ऊना से, मंडी से दो और शिमला, कुल्लू, सिरमौर और कांगड़ा जिला में एक-एक मौत दर्ज की गई है।