अभी हिमाचल के 249 छात्र यूक्रेन में फंसे, जबकि प्रदेश के लगभग 198 छात्र सकुशल घर लौटे: मुख्यमंत्री

0
2
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के लगभग 198 छात्रों की घर वापसी हो चुकी है और यह छात्र सकुशल घर पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी भी हिमाचल के 249 छात्र यूक्रेन और उसके आस पास फंसे हुए हैं और इस पर सरकार का कहना है कि फंसे हुए छात्रों को वापिस लाने की कोशिशें तेज़ हैं, केंद्र सरकार पूरी कोशिशों के साथ प्रत्येक छात्र को वापस लाने का प्रयास कर रही है

हालात अभी भी गंभीर हजारों की तादाद में फंसे हैं भारतीय छात्र

यूक्रेन में अभी भी हालात गंभीर बने हुए हैं। रूस की सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है तो वही यूक्रेन में भी क्या सैनिक क्या आम जनता सभी मिलकर रूसी सेना को रोकने का काम कर रहे हैं जिसके कारण आपसी संघर्ष बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि भारी मात्रा में भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हैं और उनकी घर वापसी के लिए अब ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है जिसके अंदर भारतीय छात्रों को वापस लाने का काम किया जा रहा है।

यूक्रेन के सैनिकों ने भारतीय छात्रों को बनाया बंधी… रूसी सरकार का दावा

चिंता का विषय यह भी है कि रूसी सरकार का कहना है कि यूक्रेन की सेना भारतीय और चीन व पाकिस्तान के छात्रों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रही है। रूसी सरकार का दावा है कि बमबारी से बचने के लिए यूक्रेन की सेना ने भारतीय, चीनी और पाकिस्तानी छात्रों को बंदी बनाया हुआ है। तो वहीं पिछले दिनों लगातार ऐसी खबरें सामने आई है जहां पर यूक्रेन सैनिकों के द्वारा भारतीय और अफ्रीकन, चाइनीस और एशियाई छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। अब इसको लेकर भारत क्या रणनीति अपनाता है यह तो समय बताएगा।