सिरमौर: आम आदमी पार्टी इन दिनों हिमाचल प्रदेश में एक खबर के लिए रोज खबरों में है और वह खबर है हिमाचल में रोज नए चेहरों को जोड़ती आम आदमी पार्टी। चुनावों में थोड़ा ही समय बाकी है ऐसे में आम आदमी पार्टी हिमाचल में लगातार जनसंपर्क ओं के काम में जुटी हुई है और अपना कुनबा बढ़ाने की फिराक में है इसी कड़ी में आज सिरमौर जिला के रहने वाले हैं अल्ट्रा मैराथन रनर सुनील शर्मा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की टोपी पहनने के बाद सुरेश शर्मा ने मौजूदा प्रदेश सरकार से अपनी खीज भी ज़ाहिर की।
सुनील शर्मा ने कहा, हिमाचल में नेताओं और सरकारी सिस्टम से तंग आकर मैं आज आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा हूं। मैं पिछले 20 वर्षों से खेल रहा हूं। पिछले 4 वर्षों से भारत को विश्व स्तर पर भी रिप्रेजेंट कर रहा हूं। यूएस, साउथ अफ्रीका, ब्राजील फ्रांस, ताइवान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका हूं। लेकिन एक इंटरनेशनल खिलाड़ी होने के बावजूद केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार द्वारा मुझे अपने होम-टाउन में खेलने के लिए मैदान तक की सुविधा नहीं दी गई। प्रैक्टिस के लिए मुझे चंडीगढ़ जाना पड़ता है। गांव में भी कई युवा ऐसे है जिनमें खेल की प्रतिभा तो है लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पा रही। वे अभ्यास करने के लिए इतनी दूर नहीं जा सकते। सरकार से सुविधाओं की मांग करने पर केवल निराशा ही हाथ आती है। विदेशों में खिलाड़ियों के डॉक्टर्स, फिजियोथैरेपिस्ट, कोच, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टेडियम हैं लेकिन यहां स्थिति बेहद बदहाल है।
सुनील शर्मा ने कहा, मैं एक आम इंसान और एक किसान का बेटा हूं। अगर मैं किसी पॉलिटिशन या किसी मंत्री का बेटा होता तो मुझे अच्छी फैसिलिटी और जॉब मिलती। मैं पिछले 6 साल से खुद के लिए और युवाओं के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं, ताकि हमारे देश के युवा स्पोर्ट्स में आगे जाएं और देश का नाम रोशन करें। यह तभी संभव होगा जब उन्हें बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर राफटिंग और क्रिकेट के लिए तो पॉलिसी बनाते है पर एक एथलिट के लिए कोई पॉलिसी नहीं है। हमें सपोर्ट करने वाला कोई नहीं। यही कारण है कि स्पोर्ट्स छोड़कर मुझे मजबूरन राजनीति में आना पड़ा, ताकि आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर दूसरे युवाओं के लिए बेहतर कर पाऊं।
उन्होंने कहा, राजनीति मे खेल खेलों लेकिन खेलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। मैं आज तक 2 लाख किलोमीटर से ज्यादा भाग चुका हूं लेकिन कभी इतना नहीं थका हूं, जितना हिमाचल विधानसभा और सेक्रेटेरिएट के चक्कर काटकर थक चुका हूं। आम आदमी पार्टी खिलाड़ियों के बारे में सोचती है। दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाकर और विभिन्न सुविधांए मुहैया कराकर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का मौका दे रही है। मैं आप की नीतियों से और अरविंद केजरीवाल के काम को देखते हुए पार्टी से जुड़ रहा हूं।
सत्येंद्र जैन ने कहा, सुनील शर्मा एक विश्वस्तरीय धावक है। उन्होंने 2016 में द ग्रेट इंडिया रन में दिल्ली से मुंबई तक 1480 किमी तक दौड़ लगाई थी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए चंडीगढ़ से दिल्ली 250 किलोमीटर दौड़ 38 घंटे 25 मिनट में पूरी की। पहलगाम से बाबा अमरनाथ का अप-डाउन मात्र 18 घंटे में पूरा किया, जबकि आम आदमी को यहां पर तीन दिन लगते हैं। सुनील नियमित रूप से विभिन्न राज्यों में होने वाले मैराथन कार्यक्रमों में हिस्सा लेते है। वह 2018 में सिरमौर रन-2 में 24 घंटे में 214.73 किलोमीटर की दूरी तय कर एशियाई रिकॉर्ड धारक बनें थे। सुनील सोशल मीडिया पर हजारों युवा एथलीटों के प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। सुनील और उनके साथी अरविंद केजरीवाल सरकार के गवर्नेंस मॉडेल से बेहद प्रभावित है, और इसी वजह से उन्हें आम आदमी पार्टी मे जोड़ रहे है।
खुद को आम आदमी बता रहे सुनील शर्मा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है अब देखना होगा कि इसका सर सिरमौर में कितना देखने को मिलता है आम आदमी पार्टी लगातार लोगों को जोड़ने में लगी हुई है ऐसे में प्रदेश में बैठी भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें कितनी बढ़ती है यह तो चुनावों में ही मालूम हो पाएगा।