अब ऊपरी क्षेत्र में आक्सीजन की नहीं होगी समस्या,  रामपुर मे दो हफ़्ते के भीतर स्थापित होगा आक्सीजन प्लांट

0
3
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। अब ऊपरी क्षेत्र में आने वाले दिनों में आक्सीजन की कोई समस्या नही होगी । रामपुर में दो हफ़्ते के भीतर आक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। वर्तमान में रामपुर में आक्सीजन का पर्याप्त स्टाक है। कोरोना महामारी के इस दौर में ज़रूरत पड़ने पर दूसरे क्षेत्रों को  भी आक्सीजन भेज कर सहायता की जा रही। मिलिट्री अस्पताल शिमला को  भी सौ से अधिक आक्सीजन सिलेंडर भेज कर की
गई मदद की गई है। कोरोना महामारी  के  इस दौर में  ग्रामीण परिवेश से जुड़े ऊपरी क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी अब नहीं  होगी।

स्थिति से निपटने के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी रामपुर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्ट्रक्चर चार रोज में तैयार होगा और  दो हफ्तों के भीतर प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  इस प्लांट के स्थापित होने से रामपुर के अलावा किन्नौर और  व आसपास के स्वास्थ्य संस्थानों को भी ऑक्सीजन  की कमी नहीं होगी।  रामपुर प्रशासन ने बताया  वर्तमान में रामपुर में ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडारण है। चिकित्सालय में पहले से ही माकूल आक्सीजन है।  इसके अलावा अलग से स्टेट का बफर स्टॉक व्  जिला स्तर का अलग स्टॉक आक्सीजन का  भंडारण किया गया है।

वर्तमान में जरूरत पड़ने पर अन्य क्षेत्रों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति  की जा रही है।  हाल ही में 100 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर   मिलिट्री हॉस्पिटल शिमला को भेजी गई है। सरकार और प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीण परिवेश से जुड़े क्षेत्रों में किसी भी सूरत में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसे सुनिश्चित किया जाए।

एसडीएम रामपुर सुरेंदर मोहन  ने बताया कि रामपुर  में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने  वाली  संस्था के लोगों ने मौके का निरीक्षण किया और काम भी युद्ध स्तर पर जारी कर दिया गया है। स्ट्रेक्चर  बनाने का कार्य 4 दिन के भीतर पूर्ण होगा और उसके बाद बीआरडीओ को सूचना दी जाएगी कि प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि रामपुर में आक्सीजन  की कोई कमी नहीं है। जरूरत पड़ने पर यहां से  ऑक्सीजन को अन्य  क्षेत्रों के लिए भी मदद के तौर पर भेजी जा रही है। उनके पास राज्य ,जिला
की ओर से मिले आक्सीजन भंडारण के अल्वा  अपने स्तर पर भी  पर्याप्त ऑक्सीजन  उपलब्ध है।