अब तक यूक्रेन से प्रदेश के 441 सकुशल लौटे, अभी भी फँसे है 9 छात्र, CM जयराम ठाकुर ने सदन में दी जानकारी

शिमला: यूक्रेन रूस युद्ध के बीच भारत के बहुत से छात्र यूक्रेन न फंसे हैं जिनको युद्ध के बीच से सब कुशल भारत लाने का अभियान जारी है। विदेश मंत्रालय की ओर से ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों को वापस लाया जा रहा है और इसमें अब भारतीय वायुसेना भी सरकार के साथ मिलकर छात्रों को वापस ला रही है। भारत के साथ हिमाचल के छात्र भी यूक्रेन में रहते हैं जिन्हें वापस लाने का क्रम जारी है।

Ads

यूक्रेन में फंसे बच्चों की जानकारी देते हुए सीएम ने सदन में बताया कि प्रदेश के 441 छात्र सकुशल प्रदेश पहुंच गए हैं। 8 छात्र यूक्रेन के पड़ोसी देशों में है जो भारत लौटना नही चाह रहे हैं। । उन्होंने बताया कि सुमि से सभी भारतीयों को निकाल लिया गया है। अब यूक्रेन में कुल 9 छात्र फंसे हैं जिन्हें शीघ्र निकाल दिया जाएगा। ऑपरेशन गंगा से सभी भारतीयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जा रही है। केंद्र सरकार वहां फँसे लोगों के सम्पर्क में है शीघ्र सभी की वापसी के लिए प्रयासरत है।