आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । राजधानी शिमला में मिडल बाजार में रसोई रेस्तरां में हुए धमाके की जांच के लिए नेशनल सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की अधिकारियों समेत 20 सदस्यीय टीम ने रविवार को मौके पर पहुंचकर जांच की। नौ घंटे तक एनएसजी की केंद्रीय फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वायड को साथ लेकर साक्ष्य जुटाए। इससे पहले धमाके की जद में आए 50 मीटर क्षेत्र को सील किया गया। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से ईंट, पत्थर, दीवार से गिरा रेत, सीमेंट, लोहे की चादरों, लकड़ी के टुकड़े, शीशे एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गए।
सुबह 8:45 बजे टीम डॉग स्कवायड के साथ घटनास्थल पर पहुंची। शो रूम, दुकानों की बारीकी से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई। टीम के पहुंचने पर मालरोड, रिज मैदान और मिडल बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
आपको बता दें कि मिडल बाजार में रसोई रेस्तरां में धमाका हुआ था इसमें एक कारोबारी अवनीश सूद की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हो गए थे। अवनीश शिव मंदिर में माथा टेकने आए थे, तभी वह धमाके की चपेट में आ गए थे। रेस्तरां का दरवाजा टूटकर जोर से कारोबारी के साथ टकराया था। धमाका इतना जोरदार था कि रेस्तरां समेत बाहर मिडल बाजार से गुजर रहे लोग और साथ लगती दुकानों में बैठे कारोबारी भी चपेट में आ गए। धमाके से मिडल बाजार और मालरोड समेत 25 से ज्यादा दुकानों और घरों के शीशे चटक गए। हिमाचल प्रदेश की फोरेंसिक टीम ने भी घटना के बाद मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। हिमाचल पुलिस भी धमाके के कारणों का पता लगाने में जुटी है।