एनएसआईसी ने एनटीपीसी के सहयोग से कसोल में शुरू किया 6 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण 

एनएसआईसी ने एनटीपीसी के सहयोग से कसोल में शुरू किया 6 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण 
एनएसआईसी ने एनटीपीसी के सहयोग से कसोल में शुरू किया 6 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
मंडी। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) मंडी ने एनटीपीसी कोलडैम के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण एंव आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत के उदेश्य से परियोजना प्रभावित गाँव कसोल में महिलाओं के लिए 6 माह का निःशुल्क “ड्रैस मेकिंग” कोर्स शुरू किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एनटीपीसी सहायक प्रबंधक पूरन सिंह द्वारा एनएसआईसी मंडी प्रमुख लोकेश भाटिया की उपस्थिति में हुआ।
पूरन सिंह ने गाँव की महिलाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठायें। वहीं एनएसआईसी प्रबंधक लोकेश भाटिया ने बताया की इस कोर्स में कसोल गाँव की 25 महिलाओं को एनटीपीसी के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के बच्चों व महिलाओं के वस्त्र बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में महिलायें स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने बताया की प्रशिक्षण के दौरान सभी महिलाओं को प्रशिक्षण सामग्री एंव टेलरिंग किटें भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी । एनटीपीसी, एनएसआईसी के सहयोग से महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेगा और उन्हें योजनाओं से जोड़ने में मदद करेगा।
Ads