मंढोल स्कूल की एनएसएस ईकाई ने पोक्सो एक्ट से संबंधित कार्यशाला की आयोजित

NSS LOGO
NSS LOGO

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल की एनएसएस ईकाई ने पाठशाला में पोक्सो एक्ट 2012 से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला के माध्यम से एनएसएस प्रभारी एवं प्रवक्ता इतिहास कुलदीप जस्टा तथा पाठशाला के प्रधानाचार्य रच्छपाल ब्राक्टा ने छात्रों को इस एक्ट से संबंधित विस्तार से जानकारी दी।

Ads

उन्होनें छात्रों को विद्यालय में होने वाली छेड़छाड़, यौन शोषण और छात्राओं के साथ होने वाली अश्लील हरकतों के विषय में भी जानकारी दी। इसके अलावा उन्होनें विद्यालय में होने वाले दुव्र्यवहार के बारे में भी छात्रों को अवगत करवाया। इस मौके पर कुलदीप जस्टा और रच्छपाल ब्राक्टा ने बच्चों को बताया कि यदि छात्रों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होती हैं तो वह टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं तथा कुलदीप जस्टा ने छात्रों को टोल फ्री नंबर भी दिया।