आदर्श हिमाचल ब्यूरो
जुब्बल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल के एनएसएस स्वयं सेवियों ने पाठशाला परिसर में एनएसएस वाटिका बनाने के लिए श्रमदान किया |
प्रभारी कुलदीप जस्टा (प्रवक्ता इतिहास) के मार्गदर्शन में स्वयं सेवियों ने पाठशाला परिसर के साथ ही सुन्दर वाटिका निर्मित की तथा उसमे 150 फलदार पौधों का रोपण किया |
इनमे सबसे ज्यादा 130 पौधे सेब के तथा 20 पौधे नाशपाती तथा प्लम के भी रोपे गए। यह वाटिका भविष्य में पाठशाला को आर्थिक रूप से समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी |
पाठशाला के प्रधानाचार्य रच्छुपाल ब्रागटा ने एनएसएस प्रभारी कुलदीप जस्टा तथा स्वयं सेवियों की प्रशंसा की तथा कहा कि यह वाटिका आने वाले समय में पाठशाला के आर्थिक विकास में मुख्य भूमिका निभाएगी |











