आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन विश्वविद्यालय इकाई ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर विश्वविद्यालय का भगवाकरण करने के गंभीर आरोप लगाए। इकाई अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा की हाल ही में एक बात संज्ञान में आई है कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने ऑफिशियल साइट पर B.Ed काउंसलिंग शेड्यूल विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किया गया था, उस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतीक चिन्ह/ लोगो लगाकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपलोड किया गया और जब यह बात सोशल मीडिया में चलने लगी तो विश्वविद्यालय ने 08/01/2021 रात को 11:00 बजे के आसपास ABVP के प्रतीक चिन्ह/लोगो वाली नोटिफिकेशन डिलीट करके उसकी जगह बिना प्रतीक चिन्ह /लोगो वाली B.Ed काउंसलिंग शेड्यूल नोटिफिकेशन उसमें अपलोड की गई ।जिससे ये साबित होता हैं की विश्वविद्यालय द्वारा एक विचारधारा को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही हैं विश्वविद्यालय जो प्रदेश का उच्तर शिक्षण संस्थान हैं।
वहां पर इस तरह की घटना होना बेहद शर्मनाक है और विश्वविद्यालय द्वारा जिस तरह से RSS की विचारधारा को प्रमोट किया जा रहा हैं। ये देश के उच्तर शिक्षण संस्थानों के भगवाकरण के सबसे बड़े उदाहरणों में से एक हैं विश्वविद्यालय इकाई प्रैस वार्ता के माध्यम से ये मांग करती है कि इस मुद्दे कि तकनीकी जांच की जाएं और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएं ।इस मोके पर डैन्नी पंगवाल यासीन भट्ट और चन्दन महाजन मौजूद रहें