एनएसयूआई ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप की मांग परीक्षाओं से पहले सभी छात्रों को लगवाई जाए वैक्सीन

0
4

छात्रों के स्वस्थ से खिलवाड़ बर्दाश्त नही : छत्तर ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश ईकाई ने प्रदेश मे बिना टीकाकरण के परीक्षाओ को करवाने की कड़ी आलोचना की| NSUI के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को ADC(Aides-de-camp) के माध्यम से स्तिथि से अवगत करवाया।

छत्तर सिंह ठाकुर ने बताया की प्रदेश सरकार ने विश्व विद्यालय के साथ मिलकर परीक्षाओ को करवाने का ऐलान तो कर दिया लेकिन टीकाकरण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।  NSUI को छात्रों के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़ मंजूर नही, उन्होंने बताया की सरकार को पहले छात्रों को टिकाकरण पर ध्यान देना चाहिए था।

इसी को लेकर उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हे स्तिथि सेअवगत करवाया और उनसे निवेदन कर मामले की गंभीरता को देखते हुए दखल देकर छात्रों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रदेश सरकार व विवि प्रशासन को निर्देश देने की मांग की। NSUI के प्रतिनिधियों ने बताया की पूरे प्रदेश के छात्र NSUI से संपर्क करके अवगत करवा रहे हैं कि online classes नही लगी है इसलिए उनके पाठ्यक्रम मे कटौती की जाए।

उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि सभी छात्रों को वैक्सीन जल्दी जल्दी लगवाने के लिए महाविद्यालय वार vaccination centre बना छात्रों को वैक्सीन लगाई जाए अन्यथा NSUI के विरोध के लिए विश्व विद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार तैयार रहे।

NSUI छात्रहितों के मुद्दो को प्रमुखता से उठाने मे कोई कमी नही छोड़ेगी और जब तक सभी छात्रों को vaccination नही लगाई जाती तब तक परीक्षाओ का विरोध जारी रखेगी। इस मौके पर NSUI प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट ,चंदन महाजन, नितिन देष्टा विशेष रूप से उपस्थित रहे।