आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। छात्रों की विभिन्न समस्याओ से एनएसयूआई व युवा कांग्रेस ने सोमवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को अवगत करवाया। एनएसयूआई व युवा कांग्रेस की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। बीते 28 जून से चली भूख हड़ताल लगातार प्रदेश के विभिन्न विधासभा क्षेत्रों व जिला मुख्यालयों पर जारी है।
सोमवार को NSUI प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजभवन जाकर राज्यपाल को छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की टीकाकरण नीति मे खामियों को लेकर महामहिम राज्यपाल को अवगत करवाया।
वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा की बीते दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी कोरोना महामारी के चलते छात्रों को प्रमोट किया, दूसरी तरफ पंजाब विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय जहा online परीक्षाएं ले सकता है तो हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय online परीक्षाएं करवाने में क्यों सक्षम नही है यह मूल प्रश्न है।
वहीं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा ही हमारे लिए प्रमुख मुद्दा हैम हमने सोमवार को राजभवन जाकर राज्यपाल को भी अवगत करवाया है। यदि प्रदेश सरकार ने सात जून तक कोई उचित फैसला छात्रों के पक्ष मे नही लिया तो उसके बाद आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और कानून व्यवस्था की पुरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखते हुए सोमवार को एनएसयूआई प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट, योगेश यादव, चंदन महाजन भूख हड़ताल पर बैठे।