आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/कुल्लू। आईसीडीएस वृत आनी के आगनबाड़ी केंद्र खोबड़ा में पोषण पखबाड़ा मनाया गया, जिसमें डॉक्टर ललित ठाकुर ने बच्चों को सही पोषण बारे जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं व शिशुओ की देखभाल कैसे की जानी चाहिए। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फल, फ़्रूट सब्ज़ियां दूध, घी , मक्खन व अंडे आदि संतुलित आहार खाना जरूरी है। डाॅ. ललित ने बताया कि जब शिशु की माँ स्वस्थ होगी तो शिशु भी स्वस्थ रहेगा। गर्भवती महिलाएँ सूप, दलिया,बिटामिन देने बाली सब्जिया खाएं। महिलाएँ अपने शिशु को एक बर्ष तक स्तनपान अवश्य करवाएं।डाॅ. ललित ने बताया कि सरकार पोषण पखवाड़ा इसलिए मना रही है ताकि सभी शिशु,महिलाएँ हमेशा अच्छा संतुलित भोजन करें ताकि कभी भी कोई बीमार न हो सके। इस कार्यक्रम में पुष्पा देवी,प्रवीण लता,सरोज,लालिमा,राधा,ममता,अति श,कुशाल तथा बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।