जागरुकता रैली से किया पोषण पखवाड़े का शुभारंभ

0
12

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर अप्रैल। पोषण अभियान के तहत 8 से 22 अप्रैल तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़े का शुभारंभ मंगलवार को यहां एक जागरुकता रैली के साथ किया गया। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इस जागरुकता रैली को उपायुक्त कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कर्मचारियों और अन्य महिलाओं ने भाग लिया। यह रैली गांधी चौक और मुख्य बाजार से गुजरती हुई टाउन हॉल में संपन्न हुई।

 

रैली के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के सही पोषण के लिए वर्ष 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत की गई थी। इसी अभियान के तहत इस वर्ष 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले भर में विभिन्न विभागों के माध्यम से कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग गतिविधियां निर्धारित की गई हैं तथा इन गतिविधियों से संबंधित फोटो वेब पोर्टल पर भी अपलोड किए जाएंगे।

Nutrition fortnight started with awareness rally
Nutrition fortnight started with awareness rally

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सातवां पोषण पखवाड़ा चार मुख्य विषयों पर आधारित रहेगा। इनमें बच्चे की जिंदगी के पहले 1000 दिनों की महत्ता, मातृ एवं शिशु पोषण, लाभार्थियों के लिए डिजिटल पहुंच और बाल्यावस्था में मोटापे से निपटने जैसे विषय शामिल हैं।