छह साल तक के 3247 बच्चों व 647 महिलाओं को दिया जा रहा पोषाहार का लाभ

0
3

दीवान राजा

कुल्लू। महिला एवं बाल विकास खंड आनी के तहत 3247 बच्चों एवं 647 गर्भवत्ती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार का लाभ दिया जा रहा है। विभाग की यह योजना बच्चों और महिलाओं तक प्रभावी तरीके से पहुंचे इस संबंध में एसडीएम आनी चेत सिंह ने मंगलवार को खंड स्तरीय अभिसार समिति की बैठक के दौरान दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने पोषण अभियान की सफलता के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मिलजुल कर कार्य करने को कहा।

एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाना आवश्यक है ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार न हो सकें और गर्भवत्ती महिलाएं और धात्री माताएं स्वास्थ्य संबंधी विकारों से न जूझे।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सीडीपीओ आनी विपाशा भाटिया ने विभिन्न मामलों को बैठक में पेश किया और उस पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौर में पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के दिशा निर्देशों के तहत अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार फील्ड स्टाफ कार्य कर रहा है। बैठक में अनौपचारिक पूर्वशाला शिक्षा, पूरक पोषाहार, प्रतिरक्षण सहित स्वास्थ्य एवं पोषाहार शिक्षा आदि पर भी चर्चा की गई।
विपाशा भाटिया ने बैठक में जानकारी दी कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 2020-21 में 1 लाख 2 हजार रुपए की सहायता राशि पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गई है। मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना में कुल 4 लाख 59 हजार रुपए की राशि पात्र लाभार्थियों को वितरित की गई है। बेटी है अनमोल योजना के तहत 2.40 लाख, सशक्त महिला योजना में 16 हजार रुपए, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में 6 लाख 32 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया और एसडीएम आनी ने उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए आदेश जारी किए। बैठक में एसडीएम आनी चेत सिंह के अलावा बीडीओ आनी जीसी पाठक, अधिशाषी अभियंता आईपीएच आरके कौंडल, एसडीओ प्रकाश भारद्वाज, सीडीपीओ विपाशा भाटिया, हेल्थ एजुकेटर गोपी चंद, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार, सुपरवाइजर मीना राम, स्नेह लता, जितेंद्रा सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।