ओपीएस को लेकर कांग्रेस का काम रोको प्रस्ताव, नारेबाजी के साथ सदन से वाकआउट

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। बजट सत्र: मौजूदा भाजपा सरकार का यह आखिरी बजट सत्र है और इसमें ओ पी एस के मुद्दे ने अब तूल पकड़ लिया है। जहां विधानसभा के बाहर संगठनों ने आंदोलनों और पदयात्रा के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने की बात कही तो वहीं उनके समर्थन में विधानसभा के अंदर विपक्ष में बैठी कांग्रेस सरकार पर उग्र हमलावर है।

इसी कड़ी में आज किन्नौर से कांग्रेस के विधायक जगत सिंह नेगी सदन में नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव लेकर आये। OPS के मुद्दे पर बहस की मांग की पर आगे बढ़ते विवाद के बाद कांग्रेस ने फिर आज सदन से वाकआउट कर दिया

मांगों को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी मुख्यमंत्री PM के मन की बात सुनने में व्यस्त: जगत सिंह नेगी

ओपीएस के मुद्दे पर कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया और जगत सिंह नेगी सत्ता पक्ष पर हमलावर होते नजर आए पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेगी ने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को पीएम के मन की बात सुनने में व्यस्त रहे।

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ काले कानून लेकर आई है। दरअसल यहां जगत सिंह नेगी भाजपा द्वारा आंदोलन हड़ताल आदि को लेकर कर्मचारियों के लिए लाए गए कानून की बात कर रहे थे।

खैर ओपीएस के मामले में सरकार लगातार घिरती हुई नजर आ रही है। एक तरफ कर्मचारी आंदोलनरत है तो वहीं पुराने नेता भी कर्मचारियों के साथ अपनी राजनीति चमका रहे हैं ऐसे में कांग्रेस मौका चूकना नहीं चाहती और लगातार सदन में सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है अब देखना होगा कि इस पर मौजूदा भाजपा सरकार क्या हल निकलती है।