गांधी जयंती पर जिला कुल्लू में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। गांधी जयंती के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय कुल्लू परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। तहसीलदार कुल्लू मित्रदेव ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए सभी से स्वच्छता को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांधी जंयती के मौके पर हम उनके आदर्शों पर चलकर देश के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में ली गई शपथ को अपने जीवन में ढालने का भी कर्मचारियों से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि हम गांधी जी की शिक्षा का अनुसरण करते हुए साफ सफाई और स्वच्छता को अपनाएं तो गांधी जी के सपने को साकार किया जा सकता है।