शराब के नशे में धुत होकर सचिवालय पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी

प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान, कहा.... सीसीएस कंडक्ट रूल्स के तहत की जाएगी कड़ी कार्रवाई

0
3
Officers and employees secretariat after getting drunk

प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान, कहा…. सीसीएस कंडक्ट रूल्स के तहत की जाएगी कड़ी कार्रवाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश सचिवालय में शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय समय में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के आने की शिकायत का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है और सभी प्रशासनिक सचिवों को इस संंबंध में एक चिट्ठी भी भेजी है। जिसमें साफ तौर पर खा गया है कि यदि कोई भी अधिकारी शराब पीकर कार्यालय आया तो उसके खिलाफ सीसीएस कंडक्ट रूल्स के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:- राजकीय माध्यमिक पाठशाला रोपा में किया गया आपदा प्रबंधन कार्यशाला आयोजन

यह कार्य नैतिकता के नियमों के खिलाफ है। ऐसा व्यवहार सरकारी अधिकारियों अथवा कर्मचारियों से अपेक्षित नहीं है। सभी अधिकारियों को इस मामले में सावधान रहने को कहा गया है। इस विषय पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है। अब सचिवालय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिकारियों को चिट्ठी भेजी है।