मतदान डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारी 8-9 को डालेंगे वोट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

हमीरपुर। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि क्षेत्र के सभी 94 मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी 8 और 9 जुलाई को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 8 जुलाई को इन अधिकारियों-कर्मचारियों के आखिरी पूर्वाभ्यास के दौरान बहुतकनीकी कालेज बड़ू के ड्राइंग हॉल में फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। अधिकारी-कर्मचारी इस सेंटर पर दोपहर बाद 3 बजे से लेकर 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

 

इसके अलावा 9 जुलाई को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने से पहले मतदान के लिए ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के कमरा नंबर 113 में फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 8 और 9 जुलाई को फेसिलिटेशन सेंटरों पर होने वाले मतदान के लिए अपने-अपने एजेंटों की नियुक्ति कर दें। उन्होंने कहा कि इन एजेंटों के पास भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।