नगर पंचायत द्वारा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से पहुंचाया बृद्ध आश्रम भंगरोटू।

Old age home Bhangrotu was brought by the Nagar Panchayat through the Department of Social Justice and Empowerment.

आदर्श हिमाचल।

Ads

करसोग- समाज सेवा में हर समय तत्पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसी लाल कौंडल व उनके सहयोगी समाज सेवि निरन्तर समाज सेवा का उदाहरण पेश करते रहते हैं नगर पंचायत करसोग में पिछले 30 वर्षो से रह रहे एक बजुर्ग व्यक्ति जगत राम जो कि मूलतः लखनऊ उतर प्रदेश से सम्बंध रखते है को नगर पंचायत करस़ोग प्रतिनिधियों के द्वारा  बृद्ध आश्रम भंगरोटू मण्डी भेजा गया । बृद्ध व्यक्ति करसोग भवन निर्माण के कार्य करने पहुंचा था जगत राम मिस्त्री का कार्य करता था जगत राम के परिवार में कोई न होने के कारण वह इस दुनिया में अकेले ही हैं इस कारण बृद्ध जगत राम ने करसोग में ही रहने का निर्णय लिया लेकिन वख्त बिडम्बना ने जगत राम को बेसहारा का जीवन जीने पर मजबूर कर दिया वृद्ध जगत राम अपनी अस्वस्थता के कारण अपना काम नही कर पा रहा जिस कारण उन्हें फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा जगतराम पिछले 20 वर्षों से फूटपाथ पर ही अपनी जिंदगी जी रहे थे कोरोना काल में भी नगर पंचायत इनके लिए सहारा बनी थी साथ ही करसोग बस अड्डा में रेहड़ी फड़ी चलाने वाले ने भी समाज सेवा की मिसाल कायम की थी नगर पंचायत उपाध्यक्ष व रेहड़ी फड़ी वालों ने मिलकर कोरोना काल में फूटपाथ पर सोने वालों के लिए कम्बल , खाद्यसामग्री ओर अन्य समान उपलब्ध करवाया था और अब जगत राम का बुढापा अच्छा कटे इसके लिए उन्हें बृद्धाश्रम भेजकर समाज सेवा की मिसाल कायम की है ।

 

बस अड्डा में रेहड़ी फड़ी वाले बृद्ध जगत राम को नाना कहकर बुलाते थे जब जगत राम को बृद्धाश्रम ले जाने के लिए एम्बुलेंस में बिठाया गया तो उनकी आँखों में आंसू आ गए कहने लगे कि करसोग मेरे परिवार की तरह है मुझे बहुत याद आएगी और रोते हुए  सबको बागवान से दुवा की ।

नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि यह जीवन कब किस को मुश्किल वख्त में डाल दें यह कोई नही जानता लेकिन इसलिए हमें इंसानियत को कभी नही भूलना चाहिए उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से बृद्ध जगत राम जिन्हें सब नाना कहकर बुलाते हैं को बृद्धाश्रम भगरोटू भेजा गया है इसमें ज्यादातर सहयोग बस अड्डा में रेहड़ी फड़ी वालों का है ।

इस मौके पर लक्ष्य शर्मा , नगर पंचायत कर्मचारी अनु , कनिष्ठ अभियंता नितेश ठाकुर , समस्त रेहड़ी फड़ी वालों में तारा चन्द , गुड्डी देवी, पूनम ,डिम्पल अन्य कई मौजूद रहे ।