आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सुन्दरनगर । राजकीय उच्च पाठशाला बाड़ी के छात्र गौरव ठाकुर पुत्र मोहन लाल ने स्वर्ण जगति मिडल छात्रवृति योजना का टेस्ट पास कर छात्रवृति योजना प्राप्त की है गौरव ठाकुर गांव सलवाणी डाकघर वाडी ने इस टेस्ट को उतीर्ण करके क्षेत्र व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। गौरव ने उपलब्धि इस का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुओं को दिया है। छात्रवृति योजना का लाभ छठी कक्षा में पात्र विद्यार्थी 4000/, सातवीं में 5000/- और आठवी कक्षा में 6000/- प्रति माह मिलेगा।
गौरव को छठी कक्षा में मिलने वाली छात्रवृति उसके खाते में आ गई है। इस उपलब्धि पर पाठशाला के मुख्याध्यपक मेहर चन्द्र ठाकुर ने गौरव व उसके माता -पिता को बधाई दी | NMMS अर्थात राष्ट्रीय मेरिट मिडल छात्रवृति में भी हमारी पाठशाला की दो लड़किया सालिनी व संजना को 12000/- प्रति सत्र प्राप्त हुए हैं।