आनी में दुर्गा अष्टमी पर भक्तों में  बाँटा हलवा

Pudding distributed among devotees on Durga Ashtami in Ani

आदर्श हिमाचल ब्यूरो।
आनी। दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर आनी बाजार में क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी माता पछला के सम्मान में स्थानीय व्यापार मंडल व मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्बावधान में एक धार्मिक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापार मण्डल के प्रधान विनोद चन्देल व मंदिर कमेटी प्रधान वीरेंद्र मल्होत्रा की अगुवाई में माता के भक्त एव्ं कार्यक्रम संचालक किरत राम शर्मा,लाल सिंह ठाकुर,चमन शर्मा,प्रिन्स सोनी,रिंकू सूद तथा बबली सूद के द्वारा  माँ की जोत जलाकर भक्ति आराधना की गई और उन्हें भोग लगाकर आम जनमानस तथा क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए मंगलमय की कामना की गई।
इस मौके पर भक्तों द्वारा माँ दुर्गा के सम्मान में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसाधारण में देसी घी से बना हलवा वितरित किया गया। हलवे का प्रशाद ग्रहण के लिए भक्तों की खूब भीड़ उमड़ी। माता के भक्त किरत राम शर्मा ने बताया कि नवरात्रों की शुभ बेला पर  प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वाला जी से आनी कस्बे में अखण्ड जागरण के लिए  पवित्र जोत लाई जाती थी। मगर इस साल किसी कारणवश  जागरण का आयोजन न होने के कारण भक्तों ने ज्वाला जी जाकर माँ ज्वाला माता की पूजा आराधना की और आनी में माँ के सम्मान में भंडारा आयोजित कर, सर्वसाधारण में हलवा वितरित किया गया।
Ads