बसंत पंचमी पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल वडोह स्कूल में सरस्वती माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई

0
2
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
कांगड़ा। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव बडोह में विवेकानंद पब्लिक स्कूल के द्वारा बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल के प्रबंधक विवेक  की मौजूदगी में विश्व शांति मंदिर के मुख्य पुजारी बृजमोहन शास्त्री  ने मंत्र उच्चारण और हवन यज्ञ के साथ मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की। इस अवसर पर युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक देवीलाल शांडिल्य व बच्चों के अभिभावक स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोग भी स्कूल परिसर में उपस्थित थे।
स्कूल प्रांगण में मंत्रोच्चारण के साथ सरस्वती मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक विवेक और स्कूल की प्रिंसिपल बताया कि विद्या की देवी मां सरस्वती ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक बसंत पंचमी का दिन ज्ञान देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। सरस्वती मां को ज्ञान देवी कला और संगीत की देवी कहा जाता है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में सरस्वती मूर्ति को मुहूर्त के अनुसार मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति स्थापना की। मूर्ति प्रतिष्ठा के उपरांत पंडित बृजमोहन शास्त्री सुंदरकांड का पाठ किया और उसके उपरांत  के लिए खाने के लिए प्रसाद व खाने का प्रबंध भी किया था इस मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में स्कूल के छात्रों छात्रों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई