28 मई को धर्मशाला में ओल्ड पेंशन बहाल करने पर कर्मचारी करेंगे आभार समारोह, सीएम सहित मंत्री रहेगे मौजूद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों से किए वादे को पूरा करते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया है, जिसके लिए नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ आगामी 28 मई को  धर्मशाला में आभार समारोह का आयोजन न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा किया जा रहा है जिसमे प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल का भव्य स्वागत व आभार व्यक्त किया जाएगा। इस आभार समारोह में  प्रदेश भर से एक लाख कर्मचारी आभार समारोह में जुटेंगे। जिसके लिए जिला भर से तैयारियों का दौर शुरू कर दिया गया है।  

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष कुशाल शर्मा  ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में  कहा कि प्रदेश के कर्मचारी सरकार से लंबे समय से ओल्ड पेंशन बहाली की मांग कर रहे थे और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में ओल्ड पेंशन बहाल करने का वादा किया था और  सरकार बनने के बाद  पुरानी पेंशन बहाल कर दी है जिससे लाखो कर्मचारियों को राहत मिली । ओल्ड पेंशन बहाल करने पर सरकार का आभार जातने के लिए 28 मई को धर्मशाला में आभार समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमे शिमला जिला से भी हजारो कर्मी भाग लेंगे जहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सहित मंत्रियों का ओल्ड पेंशन बहाल करने के लिए आभार जताया जाएगा।

Ads